"जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन......"
अखिल ब्रह्मांड योग योगेश्वर जगत भगवान श्री कृष्ण जी की असीम अनुकंपा से आज भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-39 लुधियाना में भगवान श्री कृष्ण जी महाराज का जन्मोत्सव अत्यंत श्रद्धाभाव व उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर प्रधानाचार्या जी द्वारा दीप- प्रज्ज्वलन और कान्हा जी के चरण- कमलों में पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत बाल- गोपाल को झूला भी झुलाया गया। विद्यालय में श्री कृष्ण जी के जीवन को दर्शाती विविध गतिविधियों का आयोजन करते हुए श्री कृष्ण जी के जीवन से संबंधित भिन्न-भिन्न व मनमोहक झांकियाँ जैसे:- कृष्ण जन्म, जेल का दृश्य, झूले में बाल गोपाल का जन्मोत्सव, राधा-कृष्ण संवाद, गीत- गायन, नृत्य आदि प्रस्तुत की गई। नवमीं और दसवीं कक्षा के छात्रों के द्वारा कृष्ण- सुदामा मिलन के दृश्य व गीता सार का उपदेश देने हेतु कृष्ण- लीला भूतकाल एवं वर्तमान समय को दर्शाती "लघु नाटिकाएँ" प्रस्तुत की गईं। इसी अवसर पर मंदिर एवं कक्ष सज्जा, रंगोली निर्माण, बाँसुरी- सज्जा, दही- हांडी, मोर- मुकुट, कृष्ण- झूला सज्जा आदि के द्वारा बच्चों की श्री कृष्ण के प्रति आस्था, प्रेम, समर्पण आदि भावों की अभिव्यक्ति अद्वितीय थी। बच्चों के अभिभावकों ने "मधुर भजन गायन" प्रस्तुति द्वारा वातावरण को रसमयी बना दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने छात्रों की योग्यता को खूब सराहा एवं बच्चों को संदेश दिया कि कण- कण में प्रभु विद्यमान है; कर्मों के अनुसार ही जन्म मिलता है इसलिए कर्मेंद्रियों का सदुपयोग कर सत्कर्म करते हुए फल भगवान पर छोड़ देना चाहिए।