COMMERCE FEST 2025 « 01/Jan/1970
बी.वी.एम. सेक्टर- 39 में गूँजा वाणिज्य का जयघोष : कॉमफेस्टा 2025 - विज़न कॉमर्स
विद्यार्थियों में वाणिज्य विषय के प्रति रुचि जागृत करने, व्यवसायिक सोच को प्रोत्साहित करने एवं व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर- 39, लुधियाना में कॉमफेस्टा : 2025-- विज़न कॉमर्स का भव्य आयोजन किया गया जो ज्ञान, रचनात्मकता एवं नवाचार का जीवंत उत्सव रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस उपलक्ष्य में वाणिज्य विषय से संबंधित अनेक गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं की श्रृंखला प्रस्तुत की गई । छात्रों ने विभिन्न मॉडलों उत्पादों एवं खाद्यान्नों के स्टॉल लगाकर वाणिज्य की रचनात्मकता एवं नवाचार का प्रदर्शन किया। इस सुअवसर पर सर्टिफाइड रॉ फूड लाइफस्टाइल कोच एवं वैज्ञानिक पोषण विशेषज्ञ डॉ੦ विनू कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। साथ ही बी. वी. एम. प्रबंधक समिति के सचिव श्री प्रकाश चंद गोयल जी, सह सचिव श्री राजीव पुरी जी एवं सेक्टर -39 शाखा के प्रबंधक श्री डी. डी. शर्मा जी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया । प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने आए हुए सभी अतिथियों का पौधा प्रस्तुति द्वारा अभिनंदन किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएंँ दीं । इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं बज़ ब्रिगेड (निर्णायक: श्री प्रीत पिंदर सिंह- एल.पी.यू. एवं डॉ० मेघना महेंद्रु- सी.यू.) , ओरेटर ओ मीटर (निर्णायक: श्रीमती निधि शर्मा-कमला लोटिया कॉलेज एवं डॉ० निज़ामुद्दीन -आर.आई.एम.टी.) तथा रिवाइव रेट्रो (निर्णायक: श्रीमती गगनदीप कौर - बी.सी.एम. कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन एवं श्रीमती तूलिका - पी.सी.टी.ई.) में लुधियाना के 18 प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। माननीया मुख्यातिथि जी ने नवीनतम शैक्षिक अवसरों , करियर मार्गदर्शन व जीवन मूल्यों तथा स्व जीवन के कुछ प्रेरणादायक पहलुओं पर चर्चा करते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस पूरे कार्यक्रम में विविध प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा:
ओरेटर ओ मीटर:
प्रथम: -चेस्ट नाम: पार्कर -युवान लोहिया(दिल्ली पब्लिक स्कूल)
द्वितीय -चेस्ट नाम:एडीडास- खुशी गुप्ता (डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सराभा नगर एक्सटेंशन)
तृतीय -चेस्ट नाम: रीबॉक- कृतिका शर्मा(बी.वी.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ऊधम सिंह नगर)
रिवाइव रेट्रो:
प्रथम - चेस्ट नाम: यूरो - मुदित जैन, भव्या मरवाह (जीसस सेक्रेड हार्ट स्कूल)
द्वितीय - चेस्ट नाम : नायरा - लक्ष्य अग्रवाल, जेनिका जैन (बी.सी.एम. आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल)
तृतीय - चेस्ट नाम : बहामियन डॉलर - अर्शप्रीत कौर, जैनविका सिंह (डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सराभा नगर एक्सटेंशन)
बज़ ब्रिगेड:
प्रथम - चेस्ट नाम : कलर बार कॉस्मेटिक्स - जसमीत सिंह, आदित्य प्रसाद (रायन इंटरनेशनल स्कूल)
द्वितीय -चेस्ट नाम : कैन ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ - इकजोत सिंह , प्रियल (बी.सी.एम. स्कूल, बसंत एवेन्यू, दुगरी)
तृतीय - चेस्ट नाम : बजाज ऑटो लिमिटेड - मुकुल जिंदल, शिवांग शर्मा (बी.सी.एम. स्कूल, बसंत सिटी)
श्री प्रकाश चंद गोयल जी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि कॉमफेस्टा केवल एक शैक्षणिक कार्यक्रम नहीं अपितु विद्यार्थियों को व्यापार, प्रबंधन एवं नेतृत्व के व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने का मंच भी है। अंत में सभी विजेताओं को समस्त निर्णायक मंडल द्वारा ट्रॉफ़ी एवं प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।अतः यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए पूर्णतः प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक रहा।