NCC GIRLS CAMP 2025 « 01/Jan/1970
बीवीएम सेक्टर-39 में एनसीसी नामांकन समारोह
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूलसेक्टर-39 चंडीगढ़ रोड, लुधियाना में कक्षा आठवीं की छात्रओं के लिए *एन.सी.सी नामांकन का आयोजन प्रतिष्ठित अधिकारियों सी.ओ रोहित खन्ना और हवलदार अमरदीप सिंह की देखरेख तथा मार्गदर्शन में किया गया। देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण के माध्यम से कार्यक्रम के योग्य अतिथियों का सांस्कृतिक स्वागत किया गया। चयन प्रक्रिया में 100 मीटर दौड़, शारीरिक फिटनेस टेस्ट, सामान्य ज्ञान टेस्ट और साक्षात्कार शामिल थे। समारोह के अंत में, 26 कैडेटों को देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्र के जुझारू और देशभक्त नागरिकों के रूप में तैयार करने के लिए 3 पंजाब बॉयस बटालियन एनसीसी लुधियाना विंग का हिस्सा बनने के लिए चुना गया। प्रधानाचार्या उपासना जी मोदगिल ने चयनित उम्मीदवारों को बधाई दी और इस बात पर जोर दिया कि बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण शिक्षा का हिस्सा होना चाहिए ताकि हमारे देश को न केवल सीमा पर बल्कि देश के अंदर भी सुरक्षित बनाया जा सके।