मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के अंतर्गत भारत की सभी भाषाओं का ज्ञान छात्रों को देने हेतु चलाई गई मुहिम 'भाषा संगम' भारतीय विद्या मंदिर , सेक्टर 39, लुधियाना में शुरू की गई। आज 28 नवम्बर गुजराती भाषा का ज्ञान देने हेतु कक्षा दसवीं की छात्रा ज़ील जोकि गुजरात प्रान्त से सम्बंधित है ने आम बोल-चाल की भाषा में प्रयोग होने वाले कुछ वाक्यों को गुजराती भाषा में रूपांतरित कर छात्रों को गुजराती भाषा का ज्ञान दिया । विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती मीना शर्मा ने बहुत ही सरल तरीके कुछ सरल वाक्य गुजराती में बच्चों को कंठस्थ करवाये।