HINDI DIWAS 2024 « 01/Jan/1970
"वैश्विक भाईचारे का उत्कृष्ट प्रयास : विश्व हिंदी दिवस ........"
देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी भाषा के प्रति अनुराग उत्पन्न करने के उद्देश्य से विश्व भर में मनाया जाने वाला " विश्व हिंदी दिवस" आज भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर- 39, लुधियाना में अत्यंत उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विश्व में जनमानस की भाषा का विकास करने व अन्तर्राष्ट्रीय भाषा के तौर पर हिंदी को प्रचारित- प्रसारित करने के उद्देश्य से कक्षा पहली से आठवीं के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट नारा लेखन, कविता गायन, पोस्टर निर्माण और कथा वाचन के माध्यम से सुंदर अभिव्यक्तियाँ प्रस्तुत कीं। प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने सभी को विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हिंदी को राष्ट्रभाषा की ओर अग्रसर करना ही नहीं बल्कि अन्य भाषाओं के साथ हिंदी को विश्व भर में साथ लेकर चलना प्रत्येक मानव का कर्त्तव्य है।