DUSHERRA 2024 « 01/Jan/1970
बुराई पर अच्छाई की विजय को दर्शाता पावन पर्व दशहरा *
नौ दिन देवी दुर्गा की पूजा के उपरांत दसवें दिन मनाया जाने वाला पावन पर्व विजयदशमी आज भारतीय विद्या मंदिर ,सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,सेक्टर- 39, चंडीगढ़ मार्ग लुधियाना में बड़े ही उत्साह ,विश्वास, प्रेम, सम्मान और श्रद्धा भावना से मनाया गया जिसमें कक्षा पहली एवं दूसरी के विद्यार्थियों ने रामायण के विभिन्न पात्रों से संबंधित पोशाकें पहनकर संवाद वितरण द्वारा विजयदशमी की पावनता पर प्रकाश डाला। बच्चों ने मुखौटे, पोस्टर तथा चित्र बनाकर नवरात्रि के नौ दिनों की महत्ता का गुणगान करते हुए अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक विजयदशमी पर सुंदर एवं मनोरम भाव व्यक्त किया। प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने कहा कि आज के मानव को दस प्रकार के पापों काम , क्रोध, लोभ, मोह , मद, ईर्ष्या ,अहंकार, आलस्य ,हिंसा और चोरी का परित्याग कर जीवन में अच्छे गुणों को धारण कर देश की अखंडता, एकता और समाज की रक्षा के लिए पारस्परिक ईर्ष्या एवं भेदभाव को भुलाकर अपने अंदर की बुराइयों को जलाने की आवश्यकता है।|