भारत के लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस आज अत्यंत उत्साह एवं जोश पूर्ण तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण, निबंध लेखन, चित्र चिपकाना एवं कोलाज निर्माण तथा भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों को दर्शाती विविध प्रस्तुतियांँ देकर अनेकता में एकता का संदेश दिया। बच्चों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर आधारित वृत्त चित्र का अवलोकन करके सदैव एकजुट होकर राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देने की शपथ भी ग्रहण की गई ।
प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का मुख्य उद्देश्य देशभर में विविध संस्कृतियों, भाषाओं और परंपराओं के बीच एकता,अखंडता एवं एकजुटता के महत्व पर ज़ोर देना है तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी सदैव हम सबके लिए एक प्रेरक रहे हैं जिन्होंने देश के एकीकरण में अपना संपूर्ण योगदान दिया है।