QUIT INDIA MOMENT 2024 « 01/Jan/1970
अहिंसक संघर्ष 'भारत छोड़ो आंदोलन ' की जयंती पर बही देश प्रेम की धारा ...।
छात्रों में राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा चलाए गए भारत छोड़ो आंदोलन की 82वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 39, चंडीगढ़ मार्ग,लुधियाना में विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं ।कक्षा नवमी व ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने संभाषण के माध्यम से ब्रिटिश शासन का अंत करने के लिए आरंभ किए गए भारत छोड़ो आंदोलन के कारणों, परिणामों एवं महत्व पर चर्चा की।विद्यार्थियों ने नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से सन् 1942 में गठित दृश्य को जीवंत रूप देकर समाज में व्याप्त कुरीतियों का अंत करने व भ्रष्टाचार रूपी राक्षस के ख़िलाफ़ संघर्ष करने के लिए जागृत भी किया। विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने भारत छोड़ो आंदोलन शीर्षक के अंतर्गत 'नारा लेखन' एवं ' पोस्टर निर्माण' गतिविधि के माध्यम से देश को अंग्रेज़ों की गुलामी से मुक्त करवाने वाले क्रांतिकारियों का स्मरण किया। शिशु वाटिका के नन्हें विद्यार्थियों ने वृत्त चित्र के माध्यम से स्वदेश प्रेम एवं राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ा। प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना मोदगिल जी ने देश की नई पीढ़ी को नव भारत के सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि बलिदानी इतिहास का भविष्य स्वर्णिम बनाने के लिए अथक परिश्रम व त्याग की आवश्यकता है ।