हिन्दी के महत्व को हस्तान्तरित करने हेतु मनाया हिन्दी दिवस ...
भारत की मातृभाषा हिन्दी को सम्मानित करने हेतु आज भारतीय विद्या मंदिर सेक्टर- 39 , चंडीगढ़ मार्ग , लुधियाना में हिन्दी से संबधित उद्दरण प्रदर्शन पट पर दर्शाये गये | इस अवसर पर अध्यापिका मीना शर्मा द्वारा एक भाषण के माध्यम से बच्चों को व्यापक रूप में बोली जाने वाली भाषा हिन्दी के महत्व , हिन्दी भाषा को व्याकरण और वर्तनीयुक्त करने के लक्ष्य व् हिन्दी से संबधित विभिन्न क्षेत्रों में इसकी श्रेष्ठता को प्रचारित किया गया |
प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना मोदगिल ने कहा कि भारतवर्ष के आदिकाल से भाषा अग्रगणी हमारी प्यारी हिन्दी की सरलता एवं मधुरता पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है |