अटल श्रद्धांजलि सप्ताह
अजातशत्रु, महान तेजस्वी एवं महामहिमान्वित आत्मा ‘श्री अटल बिहारी जी वाजपेयी’ को श्रद्धांजलि स्वरूप ‘श्री अटल श्रद्धांजलि सप्ताह’ के अंतिम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम ‘आओ फिर से दिया जलाएं’ का समापन करते हुए आज भारतीय विद्या मंदिर, सेक्टर -39, चंडीगढ़ मार्ग, लुधियाना में कक्षा ग्यारहवीं व् बारहवीं के छात्रों ने आपके जीवन पर आधारित ‘प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ के माध्यम से आपको स्मरण किया | इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने आपके वर्णनातीत जीवन-परिचय, काव्य- संग्रह, अनेक पुरस्कारों व् सम्मानों, राजनैतिक कार्यकाल के साथ-साथ आप के मानसिक रूप से पूर्णरूपेण सजग, सबल, सक्रिय, संगठित व् सफल नेतृत्व की प्रतिभा की जानकारी प्राप्त की |प्रतियोगिता में विद्यालय की कॉमर्स व साइंस स्ट्रीम से चार टीमों ने भाग लिया; जिन में तीन-तीन प्रतिभागी थे | इस में साइंस स्ट्रीम की टीम-ए के छात्र आँचल, कुलविन्द्र व निखिल विजेता रहे | विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गये |
प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने कहा कि आदर्शवादी व्यक्तित्व 'श्री अटल जी' एक ऐसी प्रतिभावान हस्ती थे जिनके जीवन मूल्यों का अनुसरण करके वर्तमान भारतवर्ष की भावी व् युवा पीढ़ी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो सकती है |