राष्ट्रीय अंगदान दिवस « 03/Sep/2023
राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर सत्र का आयोजन ......
दिनांक :- 3/08/2023
विद्यार्थियों को मानवता की प्रेरणा से ओत - प्रोत करने हेतु अंग दान के बारे में जागरूक और प्रेरित करने के लिए, स्वास्थ्य - परिवार कल्याण मंत्रालय और सी . बी.एस . ई . के संयुक्त उद्यम के साथ 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अनुरूप ' राष्ट्रीय अंग दान दिवस' को 'अंगदान महोत्सव' के रुप में आज भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल , सेक्टर 39 चंडीगढ़ मार्ग ,लुधियाना में मनाया गया। । विषय और अवसर के महत्व को दर्शाते हुए परमजीत कौर ( स्वास्थ्य विभाग की सदस्या ) ने छात्रों को अंग दान के महत्व के बारे में निर्देशित और जागरूक करते हुए विषय , " अंग दाता , दस का जीवन दाता" का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में अंगदान करने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना मोदगिल जी ने अंगदान के आवश्यकता और उसके लाभों को उजागर करते हुए कहा हमें अंग दान के लिए सदैव अग्रसर रहना चाहिए। इस प्रकार हम मानवता के प्रति त्याग और दया की महान परंपरा को सुचारू रख सकते हैं।।