'अटल श्रद्धांजलि सप्ताह'.................
आदर्शवादी भारत रत्न श्री अटल बिहारी जी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते व श्रृंखला ‘आओ फिर से दीया जलाएं’ को आगे बढ़ाते हुए आज भारतीय विद्या मंदिर, सेक्टर-39, चंडीगढ़ मार्ग, लुधियाना में श्री अटल जी के जीवन पर आधारित विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई | जिन में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया | प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की सहजप्रीत ने प्रथम स्थान और आठवीं कक्षा की निहारिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | आप के जीवन से दर्शकों को पता चला कि अटल जी केवल नाम से ही नहीं बल्कि अपने निर्णय में भी अटल थे |
प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने छात्रों को अटल जी के गुणों और शक्तियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया |