हिन्दुस्तान के स्वाभिमान और गर्व की भाषा हिंदी.........
दिनांक-14/9/2023
वैश्विक स्तर पर विशिष्ट स्थान प्राप्त हिंदी को 14 सितम्बर 1949 को भारत की राष्ट्र भाषा व अधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया ।इसी उपलक्ष्य में भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-39,चंडीगढ़ मार्ग,लुधियाना में बड़े ही हर्षोल्लास से हिंदी दिवस मनाया गया । संस्कृति और संस्कारों का प्रतिबिंब हिंदी भाषा का सम्मान करते हुए हिंदी विभाग के अध्यापकों द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ की गई। जनमानस की भाषा हिन्दी की सर्वव्यापकता और महत्व को दर्शाता संभाषण , प्राचीन हिंदी के स्वरूप , व मातृभाषा के रस और मधुरता को गायन एवं गीत द्वारा प्रदर्शित किया गया। राष्ट्रभाषा की पावन गंगा में स्नान करते हुए सभी शिक्षकों ने अंताक्षरी द्वारा इस भाषा के कलात्मक भाव प्रस्तुत किए ।