बी.वी.एम. सेक्टर-39 में एच. ओ.एल. हास्य कविता उच्चारण प्रतियोगिता- 2023 का आयोजन
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,सेक्टर- 39 में हब ऑफ़ लर्निंग हास्य कविता उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ साहित्यकार एवं महिला काव्य मंच की अध्यक्षा डॉ बेनू सतीश कांत जी तथा साहित्यकार, शिक्षाविद एवं समाज सेविका डॉ० बबिता जैन जी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के द्वारा किया। इस प्रतियोगिता में छठी एवं सातवीं कक्षाओं के भिन्न-भिन्न 8 विद्यालयों के 16 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया।
प्रथम पुरस्कार : सांची (जी.एम.टी. पब्लिक स्कूल)
द्वितीय पुरस्कार: जयंत चोपड़ा (स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल)
तृतीय पुरस्कार: रणविजय(रायन इंटरनेशनल स्कूल)
माननीय मुख्य अतिथियों ने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और विषय वस्तु की सराहना की तथा उनकी भाषिक क्षमता को परखते हुए विजेताओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया । "प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल" ने सभी का धन्यवाद करते हुए भविष्य में छात्रों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।