जन्माष्टमी उत्सव पर बिखरी श्री कृष्ण की दिव्य आभा ......
दिनांक :- 6/09/2023
अखिल ब्रह्मांड योग योगेश्वर जगत भगवान श्री कृष्ण की असीम अनुकंपा से, भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल , सेक्टर 39 चंडीगढ़ मार्ग , लुधियाना में नटखट बाल - गोपाल का जन्मोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया । शुभ कार्यक्रम का आरंभ झूला झूलते बाल गोपाल के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व कमल चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। मन प्रसन्न करने वाली फूलों की खुशबू व कपूर की सुखदायक सुगंध से वातावरण भक्तिमय हो गया। भगवान कृष्ण के जीवन चरित्र को दर्शाती झाँकियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं। छात्राओं ने समूह नृत्य प्रदर्शन द्वारा माता यशोदा के मुरलीधर के लिए ममतामयी भावनाओं को दर्शाया। कक्षा पहली एवं कक्षा दूसरी के छात्र-छात्राओं ने कृष्ण संवाद , व श्री कृष्णा संबंधी चरित्रों के वस्त्र -भूषा धारण कर प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें * कक्षा दूसरी के छात्र गैविश* विजेता रहे । कक्षा तीसरी की नंदिनी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान अर्जित किया । कक्षा सातवीं की छात्रा जेसिका ने अपने मनमोहक नृत्य प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर पहला स्थान प्राप्त किया । प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना मोदगिल जी ने विद्यार्थियों की योग्यता की प्रशंसा करते हुए कहा कि कण - कण में प्रभु विद्यमान है ,कर्मों के अनुसार ही फल मिलता है। श्री कृष्ण के संदेश आदर्श जीवन , भक्ति और आज्ञाकारिता का पालन करने की प्रेरणा देते हैं। त्योहारों के महत्व को समझते हुए उसके उद्देश्यों का जीवन में अनुकरण करना चाहिए।