पंजाब स्टेट जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड .....
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-39, चंडीगढ़ रोड ,लुधियाना के "जूडो कोच श्री संजीव कुमार जी" द्वारा प्रशिक्षित ग्यारहवीं कक्षा के छात्र "नितप्रीत सिंह" ने 19.06.2023 और 20.06.23 को "लायलपुर खालसा कॉलेज में पंजाब जूडो एसोसिएशन द्वारा जालंधर" में आयोजित 44वीं पंजाब कैडेट जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया। जिस में खिलाड़ी नितप्रीत सिंह का चयन राष्ट्रीय कैडेट जूडो चैंपियनशिप के लिए हुआ है। प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने इस उपलब्धि पर कोच संजीव कुमार जी एवं स्वर्ण पदक विजेता नित प्रीत को बधाइयां देते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी कामयाबी की ऊँचाइयों को छूने का आशीर्वाद दिया।