MAHAVIR JYANTI 2023 « 01/Jan/1970
धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती
दिनांक:- 6.4.23
भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव हनुमान जयंती आज भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर- 39 लुधियाना में अत्यंत श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकवृंद के द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर आशीष प्राप्त किया गया। अजर अमर भगवान श्री हनुमान जी के जीवन पर प्रकाश डालता वृत्तचित्र भी बच्चों को दिखाया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने सब को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएंँ देते हुए कहा कि सच्चे हृदय वाले भक्तों को बजरंगबली जी साहस, शौर्य एवं शक्ति प्रदान करते हैं।