GANDHI JAYANTI 2022 « 02/Oct/2022
अहिंसा के पुजारी तथा विश्व शांति के नायक महात्मा गाँधी एवं भारत रत्न सुशोभित महान क्रांतिकारी श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती का समागम
दिनांक- 2/10/2022
महान विभूति एवं राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी जी की 153 वीं तथा कर्मनिष्ठ भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 119 वीं जयंती भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर -39 ,चंडीगढ मार्ग, लुधियाना में उत्साहपूर्वक मनाई गई। किंडरगार्टन के नन्हे मुन्हे बच्चों ने इन महान विभूतियों की वेशभूषा धारण कर उनके प्रेरणादायक कथनों का वाचन किया तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। छात्रों ने अपनी कक्षाओं की सफ़ाई करके स्वच्छता के महत्व को भी दर्शाया। विद्यार्थियों को वृत्त चित्र के माध्यम से इन महापुरुषों के पद चिह्नों का अनुसरण करने की प्रेरणा दी गई। प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन को आदर्श बताते हुए कहा कि महान आत्माओं के सिद्धांतों एवं जीवन मूल्यों के अनुसरण द्वारा विद्यार्थी सफलता एवं उच्च आदर्शों को प्राप्त कर सकते हैं ।इनका अद्वितीय व्यक्तित्व हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत बना रहेगा।