KARGIL DIWAS2022 « 01/Jan/1970
भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक कारगिल विजय दिवस........
दिनांक:- 26.07.22
कश्मीर के कारगिल में पाकिस्तानी शत्रुओं को खदेड़ने, देश की सीमाओं की रक्षा के लिए साहस एवं भारतीय योद्धाओं के अविस्मरणीय बलिदानों की स्मृति में भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर - 39 लुधियाना में कारगिल विजय दिवस अत्यंत श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यार्थियों में देशभक्ति का जज़्बा उत्पन्न करने हेतु विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती किरणदीप कौर एवं श्रीमती राजविंदर कौर के मार्गदर्शन में एन.सी.सी कैडेट्स के द्वारा राष्ट्र की प्रभुता, सर्वोच्चता एवं अखंडता के प्रति सदैव समर्पित रहने की शपथ ग्रहण की गई । दसवीं कक्षा की छात्रा हर्षिता एवं आठवीं की स्वीटी ने अपने वक्तव्यों में भारत-पाक युद्ध पर चर्चा करते हुए देश के वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। देश पर कुर्बान होने वाले शूरवीरों को समर्पित "चित्र निर्माण तथा नारा लेखन" गतिविधियों के द्वारा उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प भी लिया गया। विद्यालय की छात्राओं ने कविता उच्चारण एवं गीत गायन के माध्यम से कारगिल योद्धाओं की वीर गाथाओं का बयान करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रीयता की भावना से सराबोर कर दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने देश की सीमाओं पर डटे हुए तीनों सेनाओं के महान योद्धाओं तथा कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत माता के सपूतों का स्थान सर्वोच्च बताते हुए उन्हें नमन किया एवं बच्चों को अपनी मातृभूमि के प्रति सदैव सत्यनिष्ठ तथा कर्त्तव्यशील बने रहने का संदेश भी दिया।