GURU PURNIMA JULY 2022 « 13/Jul/2022
गुरुजनों को समर्पित "गुरु पूर्णिमा" पर भक्ति का आशीर्वाद.........
दिनांक-13/7/2022
गुरु के प्रति श्रद्धा की भावना से ओतप्रोत "गुरु पूर्णिमा" के पावन दिवस को भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,सेक्टर- 39,चंडीगढ़ मार्ग, लुधियाना में बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया। विद्यालय में प्रधानाचार्या जी ,शिक्षक वर्ग तथा विद्यार्थियों द्वारा गुरु पूजन किया गया एवं जगत माँ सरस्वती जी एवं गुरुजी श्री माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर जी को नतमस्तक हो चरण वंदना कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पहली से दूसरी तक के छात्र-छात्राओं द्वारा गुरुजनों का आभार प्रकट करते हुए गीत प्रस्तुत किए गए। गुरु की शिक्षाओं को कविता के माध्यम से कक्षा तीसरी और पाँचवीं के छात्रों ने प्रस्तुत करते हुए गुरुजनों की आराधना भी की। कक्षा छठी से बारहवीं तक विद्यार्थियों ने पोस्टर निर्माण, रंगों से भरे कार्ड,एकांकी मंचन एवं श्लोक उच्चारण से अपने आराध्य गुरुओं के प्रति अपने भाव व्यक्त किए। प्रधानाचार्या "श्रीमती उपासना जी मोदगिल" ने विद्यार्थी जीवन में गुरु की महत्ता को बताते हुए कहा कि गुरु चरणों में शिष्य को ज्ञान, शांति और योग करने की शक्ति प्राप्त होती है।सच्ची गुरु सेवा शिष्य को महान और सफल बना देती है।