NO TOBACCO DAY 2022 « 31/May/2022
"विश्व तंबाकू निषेध दिवस......."
दिनांक:- 31 मई, 2022
वैश्विक स्तर पर लोगों को तंबाकू से मुक्त कराने व स्वस्थ बनाने हेतु आज भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ रोड, सेक्टर -39, लुधियाना में *"विश्व तंबाकू निषेध दिवस" मनाया गया , जिसके अंतर्गत इसके नुकसानदायक प्रभावों के प्रति जागृति लाने हेतु कक्षा सातवीं एवं आठवीं के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा नौवीं एवं दसवीं के छात्रों के द्वारा एकल एवं समूह नाट्य प्रस्तुति देकर लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले रोगों - मधुमेह, फेफड़े और दिमाग का कैंसर, ह्रदय संबंधित रोग, रक्तचाप आदि के प्रति सचेत भी किया गया और तंबाकू निषेध चिह्न भी प्रदर्शित किए गए ताकि सब जागरूक हो सकें। 11वीं कक्षा की छात्रा टीना वर्मा ने अपने व्याख्यान के द्वारा स्पष्ट किया कि तंबाकू का सेवन मानव शरीर एवं पर्यावरण दोनों के लिए ही घातक सिद्ध होता है तथा किशोरावस्था में अभिभावकों को बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील भी की। प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने कहा कि लोगों को इसके उपयोग से बचाने के लिए सभी प्रभावशाली कदम उठाने की ज़रूरत है ताकि असामियक होने वाली मृत्यु को नियंत्रित किया जा सके एवं जनशक्ति को क्रियात्मक दिशा में अग्रसर किया जा सके।