सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक.....विश्व विरासत दिवस
दिनांक-18/04/22
सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और इसकी विविधता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आज भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर -39, चंडीगढ़ मार्ग, लुधियाना में "विश्व विरासत दिवस" बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत पिक्चर पेस्टिंग, चित्र निर्माण,नारा लेखन,भाषण,भारत के प्रसिद्ध व्यक्तियों का अभिनय, वृत चित्र इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने भारत की समृद्ध विरासत से अवगत कराया। कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भारतीय विरासत से संबंधित लोक नृत्य,लोक गीत, विभिन्न राज्यों की वेशभूषा, प्रोजेक्ट फाइल निर्माण तथा बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिताओं में भाग ले अपनी संस्कृति और परंपराओं का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित किया । इन प्रतियोगिताओं में कक्षा तीसरी की सीरत ने फैंसी ड्रेस, कक्षा आठवीं की समिद्धि ने लोकगीत, कक्षा पाँचवी के डैरिश ने लोक नृत्य तथा कक्षा बारहवीं (ह्यूमैनिटीज)की ख्याति व साथियों ने बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल किया ।प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने छात्रों को मानव जाति की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करने, विरासत की रक्षा व संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया।