"वैश्विक भाईचारे का उत्कृष्ट प्रयास : विश्व हिंदी दिवस ........"
देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी भाषा के प्रति अनुराग उत्पन्न करने के उद्देश्य से विश्व भर में मनाया जाने वाला "विश्व हिंदी दिवस" में हिंदी भाषी प्रेमियों के द्वारा मधुर स्वर में गीत गाते हुए संपन्न किया गया। इस अवसर पर विश्व में जनमानस की भाषा का विकास करने व एक अन्तर्राष्ट्रीय भाषा के तौर पर हिंदी को प्रचारित- प्रसारित करने के उद्देश्य से व इस के प्रचार- प्रसार के लिए सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को हिंदी के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु "ऑनलाइन" जानकारी दी। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सुंदर-सुंदर नारा लेखन भी तैयार किए।
प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने सभी को विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हिंदी को राष्ट्रभाषा की ओर अग्रसर करना ही नहीं बल्कि अन्य भाषाओं के साथ हिंदी को विश्व भर में साथ लेकर चलना प्रत्येक मानव का कर्त्तव्य है।