राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को किया प्रेरित..................
युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती जोश व उत्साह से मनाई गई । कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों के द्वारा स्वामी जी की वेशभूषा में कविता गायन, संवाद प्रेषण, एकल नाटक एवं आपके जीवन सिद्धांतों तथा आदर्शों को दर्शाता हुआ "लघु नाटक" प्रस्तुत किया गया। पाँचवीं कक्षा की छात्रा आदया वर्मा ने अपने व्याख्यान के माध्यम से भारतीय संस्कृति, सभ्यता, अध्यात्म एवं स्वामी जी के त्यागमय जीवन के सभी पक्षों को बखूबी व्यक्त किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने कहा कि भारत के पुत्र विवेकानंद जी के शाश्वत संदेश को फिर से उत्तेजित कर, भारतीय युवाओं की आँखों में देश के लिए फिर से एक बार चमक देखी जा सकती है।