"आजाद हिंद फौज के महानायक की 126वीं जयंती पर नमन.....।"
"आजाद हिंद फौज" का गठन करने वाले भारत के महानायक सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती आज ऑनलाइन श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कक्षा छठी एवं सातवीं के विद्यार्थियों ने भारत मां के सच्चे सपूत के अदम्य साहस और वीरता को कविता गायन, पोस्टर निर्माण तथा नारा लेखन द्वारा प्रस्तुत किया। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने अपने व्याख्यानों के द्वारा बताया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण योगदान देने वाले हमारे प्रिय राष्ट्रीय नायक जो अपनी देशभक्ति व बलिदान के लिए याद किए जाते हैं। उन्होंने देश की आजा़दी की भावना को मजबूत बनाने के लिए सदैव देश के युवाओं को प्रेरित किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कतृज्ञ राष्ट्र देश की आजा़दी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदैव याद रखेगा।