73 वां गणतंत्र दिवस
देशभक्ति के जज़्बे एवं उमंगों से ओतप्रोत "73वां ,गणतंत्र दिवस" आज भारतीय विद्या मंदिर, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-39, चंडीगढ़ मार्ग, लुधियाना में अत्यंत उत्साह वर्धन तरीके से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की सहयोगी कर्मचारी श्रीमती बबीता जी ने ध्वजारोहण के साथ किया।इस अवसर पर सब को राष्ट्र के प्रति एकता,अखंडता ,भ्रातृत्व एवं त्याग की भावना अपनाने की शपथ भी ग्रहण करवाई गई। विद्यालय की प्राइमरी विंग की शिक्षिका श्रीमती मीनू वर्मा ने अपने वक्तव्य में नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए अपने कर्तव्यों का उचित प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। सहकर्मी विभाग के समस्त सदस्यों के द्वारा इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति का परिचय देते हुए अपने भारत देश को गीत समर्पित किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पावन पर्व पर हम सब यह संकल्प लेते हैं कि हम आपसी भेदभाव को मिटाकर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में अपना योगदान देंगे तथा देश की एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। अंत में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का गायन करके एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को पुष्पांजलि अर्पित करके इस कार्यक्रम का समापन हुआ।