युग परिवर्तक ,विश्व शांति के नायक महात्मा गाँधी एवं भारत रत्न सुशोभित महान क्रांतिकारी श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती का समागम
महान विभूति एवं राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी जी की 152 वीं और कर्मनिष्ठ भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 118 वीं जयंती भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर -39 ,चंडीगढ मार्ग लुधियाना में उत्साह पूर्वक मनाई गई। कक्षा पहली एवं दूसरी के विद्यार्थियों ने इन महान विभूतियों की वेशभूषा धारण कर उनके प्रेरणादायक कथनों का वाचन किया। गीत गायन एवं काव्य पाठन द्वारा उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। अपने आसपास सफाई करके स्वच्छता के महत्व को दर्शाया गया। विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता के सान्निध्य में वृत चित्रण, चित्रांकन एवं एकल नाटक द्वारा उनके पद चिह्नों का अनुसरण करने की प्रेरणा ली । प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन को आदर्श बताते हुए कहा कि महान आत्माओं के सिद्धांतों एवं जीवन मूल्यों के अनुसरण द्वारा विद्यार्थी सफलता एवं उच्च आदर्शों को प्राप्त कर सकते हैं ।इनका अद्वितीय व्यक्तित्व हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत बना रहेगा।