संस्कृत दिवस पर मंगल कामना करते हुए हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन का पर्व.......
भारतीय संस्कृति की पहचान, अतुलनीय,स्नेह,एकजुटता ,पवित्र प्रेम का प्रतीक श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला पर्व रक्षाबंधन भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-39, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना में आज बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने नवीन परिधानों से सुसज्जित होकर अपने हाथों से रंग-बिरंगी राखियाँ बनाना,विभिन्न मीठे और स्वादिष्ट व्यंजन बनाना,उपहारों को सजाना, कार्ड बनाना, पूजा की थाली तैयार करना, शगुन के लिफाफे तैयार करना आदि विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। छात्राओं ने अपने देश के वीर सैनिकों के लिए इस पवित्र दिवस पर गीतों, कविता गायन व नृत्य के माध्यम से अपने भावों को व्यक्त किया साथ ही हर भाषा की जननी संस्कृत भाषा के महत्व को दर्शाते हुए संस्कृत दिवस के अवसर पर श्लोकोच्चारण किए । प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ कहा कि रक्षाबंधन सामाजिक और पारिवारिक एकसूत्रता का सांस्कृतिक उपाय रहा है। इसलिए इस महान और पवित्र त्योहार के आदर्श की रक्षा करते हुए इसे नैतिक भावों के साथ मनाना चाहिए।