विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2021 « 28/Jul/2021
पेड़-पौधे न करो नष्ट, साँस लेने में होगा कष्ट--------------
अमूल्य धरा के संरक्षणकों के बीच जागरूकता बढ़ाने हेतु आज भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,चंडीगढ़ मार्ग ,सेक्टर -39, लुधियाना में ऑनलाइन विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया |जिसमें कक्षा पहली तथा दूसरी के विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर,पोस्टरों तथा स्लोगनों के माध्यम से जंगल ना काटने, पानी के चक्रीकरण, वर्षा के पानी को सहेजने, वन्यजीवों के बचाव का संदेश दिया।जल,वायु,पानी तथा ध्वनि प्रदूषण कम करने के उपायों पर बल भी दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने छात्रों के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि प्रकृति संरक्षण के द्वारा ही हमारी आने वाली पीढ़ियों का कल्याण और भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है।