"अंतरविद्यालय स्वरचित कविता प्रतियोगिता में चमका बीवीएम...................."
संस्कार भारती द्वारा जिले स्तर पर आयोजित स्वरचित कविता गायन प्रतियोगिता में भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर- 39, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना की ग्यारहवीं कक्षा की साइंस धारा की "स्नेहा" ने प्रथम स्थान "श्रुति खेङा" ने दूसरा स्थान एवं दसवीं कक्षा की छात्रा "याचिका" ने तीसरा स्थान प्राप्त कर भारतीय विद्या मंदिर के नाम को गौरवान्वित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने बच्चों को बधाई देते हुए और भी ऊँचाइयों को छूने का आशीर्वाद दिया।