अजातशत्रु, महान तेजस्वी एवं महामहिमान्वत आत्मा
श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि
आदर्शवादी, भारत रत्न, श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की "पुण्यतिथि" पर भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-39 चंडीगढ़ रोड लुधियाना द्वारा आज "ऑनलाइन" उन्हें स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई | शिक्षिका अनीता जी ने आपके वर्णनातीत जीवन परिचय, काव्य-संग्रह, अनेक पुरस्कारों व सम्मान व राजनीतिक कार्यकाल के साथ-साथ आपके मानसिक रूप से पूर्णरूपेण सजग, सबल, सक्रिय, संगठित व सफल नेतृत्व की प्रतिभा की जानकारी दी | प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने कहा कि प्रतिभावान व्यक्तित्व अटल जी की जीवन शैली की नीतियों का अनुसरण कर वर्तमान भारत वर्ष की युवा पीढ़ी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हृदयंगम कर लाभान्वित हो सकती है |