भारतीय सेना द्वारा कश्मीर के कारगिल क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा ऑपरेशन विजय पर काम करते हुए पुनः कब्ज़ा प्राप्त करने की याद में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने सेना नायकों को पोस्टरों, स्लोगनों, देश भक्ति नृत्य, एकल लघु नाटक, माइम व नन्हें-मुन्नें बच्चों द्वारा देश भक्ति के अभिनय गीतों से देश के लिए अपने भावों को प्रदर्शित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने भारतीय सेना की वीरता और अदम्य साहस को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा देने वाले सैनिकों का सम्मान करते हुए हमें उनसे सच्ची राष्ट्रीयता की प्रेरणा लेनी चाहिए।