‘हिन्दी विभाग’, भारतीय विद्या मंदिर, सेक्टर-39, चंडीगढ़ मार्ग, लुधियाना द्वारा ‘हिन्दी दिवस’ के उपलक्ष्य में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया | संस्कृति और संस्कारों का प्रतिबिम्ब “हिन्दी भाषा” का सम्मान करते हुए शिशुवाटिका की अध्यापिका श्रीमती बबीता जी ने ‘शुभकामना’ स्वरचित कविता का वाचन किया | शिक्षिका मोना ने अपने व्याख्यान में हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने व जन-जन तक पहुँचाने की बात की | आचार्य सुनील जी ने एक ‘विचार गोष्ठी’ द्वारा हिन्दी पर चर्चा की | हिन्दी शिक्षिकाओं द्वारा “हम हैं हिन्दुस्तानी, हिन्दी भाषा हम को प्यारी है” गीत गायन द्वारा वातावरण प्रफुल्लित हो गया |
प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हिन्दी एक ऐसी भाषा है जो भारत देश को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है |